Fashion

Delhi Nurses Union Holds Candlelight Doctors Protest At Safdarjung Hospital in support of Doctor Rape and Murder Case in Kolkata


Safdarjung Hospital Nurses Union Protest: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का विरोध जारी है. दिल्ली में गुरुवार (15 अगस्त) को नर्स यूनियन ने भी इस घटना के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया. सफदरजंग अस्पताल नर्स यूनियन ने कैंडल जलाकर जुलूस निकाला. 

इस दौरान बड़ी संख्या में इस पेशे से जुड़े महिला और पुरुष मौजूद रहे. कुछ लोग हाथ में कैंडल लिए हुए थे तो कुछ मोबाइल का टॉर्च जलाकर ही इस घटना का विरोध जता रहे थे. प्रदर्शन के दौरान नर्स यूनियन के लोगों ने ‘बंद करो ये अत्याचार’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे भी लगाए.

सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन

इसके साथ ही कोलकाता में यौन उत्पीड़न और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के समर्थन में दिल्ली में डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल में शांतिपूर्वकर विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने की घटना की निंदा

उधर, कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड की दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी कड़ी निंदा की है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक भडारी ने कहा, “हमने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक की, जिसमें 100 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया. हम सभी ने यह सुनिश्चित करने के लिए इस विरोध को तेज करने का फैसला किया है कि पीड़ित को न्याय मिले.” 

17 अगस्त से हड़ताल का ऐलान

कोलकाता डॉक्टर हत्या और रेप मामले को लेकर एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह दुखद है. हम इस घटना की निंदा करते हैं. 17 अगस्त को शाम 6 बजे, हम 24 घंटे की हड़ताल शुरू करेंगे. उन 24 घंटों के लिए, ओपीडी सेवाएं, डायग्नोस्टिक सेंटर, हालांकि, नर्सिंग होम बंद रहेंगे.

गिरीश त्यागी ने आगे कहा, ”हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इसे हमने मरीजों के हित का ख्याल रखते हुए इसे चालू रखने की इजाजत दी है लेकिन आगे आने वाले वक्त में अगर इस आंदोलन में बेटी को न्याय नहीं मिलता है तो हड़ताल में मेडिकल इमरजेंसी को भी शामिल करेंगे.” 

ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: दिल्ली के जेल विभाग में मनाया गया आजादी का जश्न, कैदियों को मिला ये तोहफा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *