News

Kolkata Doctor Rape Murder Case cbi investigation ex ms and hospital doctors forensic experts talk


Kolkata Rape-Murder Case: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच बुधवार को तेज कर दी. इस दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन फोरेंसिक डॉक्टरों से पूछताछ की. इन्होंने जूनियर डॉक्टर का पोस्टमार्टम किया था, जिसकी 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप कर हत्या कर दी गई थी.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को जांच सीबीआई को सौंपी थी. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव चेस्ट डिपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के सेमिनार हॉल में मिलने के बाद उसी अस्पताल में शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम किया गया, जहां वह ड्यूटी पर थी. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम जांच से पता चला है कि घटना 9 अगस्त को सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

CBI ने डॉ. अरुण दत्ता चौधरी और संजय वशिष्ठ से की पूछताछ

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि बीते 1 अगस्त को चेस्ट विभाग के चीफ का कार्यभार संभालने वाले डॉ. अरुण दत्ता चौधरी और अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. संजय वशिष्ठ से साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ की गई. इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले 3 फोरेंसिक डॉक्टरों रीना दास, मौली बनर्जी और अपूर्वा बिस्वास को भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया.

जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे लगभग 4 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोगों से शुक्रवार (16 अगस्त) को पूछताछ की जाएगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं की गई सार्वजनिक- वरिष्ठ डॉक्टर

शुरुआती जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 अन्य डॉक्टरों रत्ना देबनाथ, दियासिनी रॉय और अंतिया बर्मन द्वारा की गई थी. इस बीच अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इसे कलकत्ता हाई कोर्ट के सामने रखा जाएगा, जिसने पुलिस जांच के बीच में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. 

ड्यूटी पर रहे डॉक्‍टर्स से CBI टीम ने की पूछताछ 

दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने (14 अगस्त) बुधवार दोपहर को घटनास्थल का दौरा किया. जिसके बाद अस्पताल के कई कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान जांचकर्ताओं ने ड्यूटी रोस्टर भी एकत्र किए, ताकि पता लगाया जा सके कि 9 अगस्त को कौन-कौन ड्यूटी पर था. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल, जहां अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था, उनको भी तलब किया गया. साथ ही उन्हें मूल केस डायरी के साथ सीबीआई ऑफिस आने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: ‘केजरीवाल की जमानत… कहना अच्छा तो नहीं लगता पर’, अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये दलील और सुप्रीम कोर्ट ने टाल दी सुनवाई 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *