kolkata rape murder case forda resumes doctors strike after vandalism rg kar medical college
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बुधवार (14 जुलाई 2024) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में तोड़फोड़ की गई, जिसे लेकर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया यानी FORDA ने फिर से हड़ताल करने का ऐलान किया है. FORDA की ओर से कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार सुरक्षा देने में नाकाम है.
सरकार वादा पूरा करने में असमर्थ- FORDA
FORDA ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा को देखते हुए हम अपने सहयोगियों और मेडिकल समुदाय के साथ खड़े हैं. इससे पहले मंगलवार (13 अगस्त 2024) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली थी.
FORDA ने बयान जारी कर कहा, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद घटना और सरकार की ओर से समय पर अपने वादों को पूरा नहीं करने के बाद हम फिर से हड़ताल शुरू कर रहे हैं.” न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुतबिक मंगलवार को FORDA के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. जेपी नड्डा ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराएंगे.
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | FORDA resumes the strike again after that incident that took place yesterday at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata. pic.twitter.com/H5cP20hFb5
— ANI (@ANI) August 15, 2024
उपद्रवियों ने कॉलेज में की तोड़फोड़
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीती रात बदमाशों ने अस्पताल के एक हिस्से में तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने इलाके में और उसके आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. उपद्रवी लाठियां, ईंटें, छड़ें लेकर आए और जिसे जो मिल रहा था उसे ही क्षतिग्रस्त कर रहा था.
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने के बाद राज्य पुलिस और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर्स को भीड़ ने पीटा और पुलिस वहां चुपचाप खड़ी रही.
ये भी पढ़ें : independence day 2024: ‘प्रधानमंत्री की दुर्भावना और विद्वेष की कोई सीमा नहीं…’, जयराम रमेश क्यों हुए पीएम मोदी पर हमलावर?