Ajit Pawar NCP Deputy CM On His Son Jay Pawars Candidature From Baramati Constituency Maharashtra Assembly Polls
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी चुनाव में वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जी जान से लगे हैं. इस बीच एनसीपी प्रमुख के बेटे जय पवार के चुनाव लड़ने को लेकर भी चर्चा हो रही है. अपने बेटे के चुनाव लड़ने को लेकर अजित पवार ने बड़ा संकेत दिया है.
बारामती निर्वाचन क्षेत्र से अपने बेटे जय पवार की उम्मीदवारी पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, “यह लोकतंत्र है. मुझे इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है क्योंकि मैं 7-8 चुनावों का हिस्सा रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”अगर लोग और पार्टी कार्यकर्ता ऐसा सोचते हैं तो फिर संसदीय बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर संसदीय बोर्ड और वहां के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं.”