Independence Day 2024 Congress Leader Pawan Khera Attack PM Narendra Modi after his peech from lal qila
Pawan Khera Attack PM Narendra Modi: कांग्रेस के सीनियर नेता और कांग्रेस मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के हेड पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है. इस बार पवन खेरा ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए पीएम के भाषण का जिक्र करके उनसे कई सवाल भी पूछे हैं.
पवन खेड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, इनको सुनकर लगता ही नहीं है कि ये देश का प्रधानमंत्री है. लगता है कि बीजेपी का कोई छोटा-मोटा नेता है. वह प्रधानमंत्री हैं और उन्हें अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. एक तरफ संविधान की शपथ लेते हैं और फिर बाबासाहेब अंबेडकर के लिखे गए नियमों को सांप्रदायिक बताते हैं.
‘आज के दिन अटल जी का अपमान करना ठीक नहीं’
पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके. उन्होंने तंज कसते हुए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया और कहा कि पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ बोलते हैं और कहते हैं कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में आतंकवादी हमले हुए थे. मैं मानता हूं कि उनके समय में संसद पर हमला हुआ था, कंधार में विमान अपहरण हुआ. ये सब हुआ हम सब जानते हैं, लेकिन आज के दिन अटल जी का अपमान करना सही नहीं है. कम से कम अटल जी ने आईएसआई को पठानकोट का निरीक्षण करने के लिए तो नहीं बुलाया था.
#WATCH | Delhi: Congress leader Pawan Khera says, “… He takes oath on the constitution and then calls the code written by Babasaheb Ambedkar as communal. He speaks against Atal Bihar Vajpayee in a way saying there were terrorist attacks during previous government terms… We… pic.twitter.com/VyorI2qntH
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पवन खेड़ा ने बताया अब क्यों नहीं करते करप्शन पर बात
पवन खेड़ा ने करप्शन के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अब वह करप्शन पर कैसे बात करेंगे. पहले जब करप्शन की बात आती थी तो प्रफुल्ल पटेल, अशोक चव्हाण, अजित पवार, सुवेंदु अधिकारी और हिमंता विस्वा सरमा का नाम लेते थे, लेकिन आज इनमें से किसी का नाम नहीं लिया.
बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए क्या किया, ये बताएं पीएम
बांग्लादेश के मुद्दे पर पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि हम जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं. ये खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताते हैं.. बड़ी बड़ी बात करते हैं… कहते हैं ये करूंगा वो करूंगा… बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम गिनाइए कि आपने क्या किया है.”
ये भी पढ़ें
सूरत: अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस का डिब्बा हुआ अलग, मच गई अफरा-तफरी