News

Independence Day 2024 Eve Rashtrapati Bhavan Attari-Wagah border illuminated in Tricolour


Independence Day 2024 Special: भारत 78वां आजादी का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देश तिरंगे के रंगों में रंग चुका है. देश के हर कोने में स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और इमारतें तिरंगे की रोशनी से सज चुकी हैं. यह नजारा न सिर्फ देखने वालों के दिलों को गर्व से भर रहा है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है.

दरअसल, हर साल 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत ही खास होता है, क्योंकि, आज के दिन ही हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी. इस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर के प्रमुख स्थल किस तरह तिरंगे के रंगों से शोभायमान हो रहे हैं, जिसमें राष्ट्रपति भवन से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक, ये प्रमुख स्थान राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में जगमगा रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन रोशनी से जगमगा उठा

भारत के गणराज्य का प्रतीक दिल्ली का राष्ट्रपति भवन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में चमक उठा. नई दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले रायसीना हिल्स का रोशनी से जगमगाता दृश्य. तिरंगे की रोशनी का नजारा इतना सुंदर था कि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

 

तिरंगे की रोशनी में चमक उठा अटारी-वाघा बॉर्डर 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा तिरंगे के रंग में जगमगा उठी. भारत और पाकिस्तान के बीच इस बॉर्डर पर तिरंगे की यह रोशनी, न सिर्फ भारत की स्वतंत्रता का जश्न है, बल्कि यह हमारे देश की ताकत और एकता का प्रतीक भी है. यहां पर हर शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा कर देती है.

 

तिरंगे की रोशनी से जगमगाया पुराना संसद भवन

राजधानी दिल्ली के पुराने संसद भवन को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. यह इमारत, जिसने भारतीय लोकतंत्र की नींव रखी, तिरंगे की रोशनी में और भी भव्य दिखाई दी.

स्वाधीनता दिवस के मौके पर रोशनी से जगमग इंडिया गेट

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार (14 अगस्त) को देश की प्रमुख इमारतें तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठीं. इस कड़ी में दिल्ली के इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा है. इस ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगे की रोशनी ने न सिर्फ दिल्लीवासियों का, बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया.  

ये भी पढ़ें: Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4 आतंकियों के मारे जाने की आशंका, सेना के कैप्टन भी शहीद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *