Presidents Medal To 18 Delhi Police Personnel 12 Haryana Police officers On Independence Day 2024
Presidents Medal To Delhi Police Personnel: दिल्ली पुलिस के 18 कर्मियों और गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर सहित हरियाणा के 12 पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार, गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, अरोड़ा के अलावा, हरियाणा के 11 अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया. वर्ष 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विकास अरोड़ा को पिछले वर्ष अगस्त में गुरुग्राम का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात थे.
अधिकारियों के अनुसार, पुरस्कार के लिए चुने गए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में से दो को विशिष्ट सेवा के लिए चुना गया है, जबकि 16 को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आत्माराम वासुदेव देशपांडे और असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (सेवानिवृत्त) शशि बाला को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
अपनी विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वाले सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें!
पुलिस सेवा के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण हम सभी के लिए मानक स्थापित करती है और प्रेरणा देती है। मुझे आप सरीखे असाधारण अधिकारियों के साथ सेवा करने पर बेहद गर्व है।🏅👮♂️ pic.twitter.com/jUF3SGF9Ec
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) August 14, 2024
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सुमन गोयल, पुलिस डिप्टी कमिश्नर रजनीश गर्ग, सहायक पुलिस आयुक्तों- सत्यपाल सिंह, रेनू लता, नीरज टोकस, अरविंद कुमार, दिनेश चंद्र पुंडोरा, इंस्पेक्टर्स- दिनेश कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार, राकेश सिंह राणा, सतेंद्र पूनिया, सब इंस्पेक्टर शाहजहां एस, सहायक उपनिरीक्षकों- सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और घुड़सवार पुलिस इकाई के दो अधिकारी-सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार और ASI हंसराज को सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेगा.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, हरियाणा से राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुने गए अन्य अधिकारियों में आईपीएस अधिकारी दीपक सहारन, कमलदीप गोयल, सुरिंदर सिंह भोरिया, विजय प्रताप, दीपक, पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार और ओमप्रकाश, सब इंस्पेक्टर रामनिवास, संतोष और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Delhi Metro Timing: स्वतंत्रता दिवस पर टाइमिंग में बदलाव, सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो