Fashion

Independence Day 2024 Special Agra Taj Mahal Security increased ann


Agra Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश उत्सव के रंग में रंगा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट है. सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से देश की सुरक्षा में तैनात हैं, जिसको लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. सुरक्षा बल हर कोने की निगरानी कर रहे हैं. ताजमहल की सुरक्षा को भी और कड़ा किया गया है.

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान लगे हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी बल को तैनात किया गया है. सर्विलांस के जरिए निगरानी की जा रहा है. यमुना नदी के पास मचान पर पुलिस बल पर तैनात है. साथ ही ताजमहल के यमुना नदी किनारे भी सीआईएसएफ और पुलिस बल का पहरा है.

स्वतंत्रता दिवस के लिए बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा 

ताजमहल का दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते हैं और ताज दीदार की अपनी हसरत को पूरा करते हैं. स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी अलर्ट के चलते सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना न हो.

आगरा में सुरक्षा के चाक चौबंद 

आगरा के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा को कड़ा किया गया है और सभी तरह की गतिविधि पर सुरक्षाबलों की निगरानी है. ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी किया गया है. ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने अपना पहरा और मजबूत किया है. इसके साथ ही ताजमहल के पास और पुलिस बल और पीएसी बल को तैनात किया गया है. 

एंट्री पॉइंट पर की जा रही है चेकिंग 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ताजमहल पर सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है. सीआईएसएफ, पुलिस बल और पीएसी बल को ताजमहल की सुरक्षा में तैनात किया गया है. ताज सुरक्षा अधिकारी तिलक राज भाटी ने कहा कि एलर्ट को लेकर ताजमहल को सुरक्षा को मजबूत किया गया है, जिसमें सीआईएसएफ, पुलिस बल और पीएसी बल को तैनात किया गया है. यमुना नदी के उस पार भी पुलिस बल तैनात हैं और इस ओर भी सुरक्षा बल तैनात हैं. सर्विलांस और सीसीटीवी के जरिए हर आने जाने वाले की निगरानी की जा रही है. सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है.  

ये भी पढ़ें: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का फिर दिखा अनोखा अंदाज, बुलडोजर पर चढ़कर निकाली तिरंगा यात्रा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *