संविधान को लेकर याचिका में की गई अनोखी मांग, सुप्रीम कोर्ट बोला- यह हमारा काम नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें संविधान की प्रस्तावना में लिखे शब्दों का अर्थ स्पष्ट करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका, यह हमारा काम नहीं है. आप खुद अर्थ समझिए.
दरअसल, याचिकाकर्ता का कहना था कि प्रस्तावना में कई शब्द हैं, जिनकी परिभाषा साफ नहीं है. जैसे उसे ‘बंधुत्व’ शब्द का वास्तविक अर्थ समझ नहीं आता.