News

Hardeep Singh Puri At BJP Headquarters Says PM Modi Visit To France And UAE Successful Also Positive


PM Modi France And UAE Visits: बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की हालिया यात्राओं को ‘सफल’ करार दिया और कहा कि आने वाले समय में इन यात्राओं के ठोस परिणाम भी सामने आएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की ‘सफल’ यात्रा के बाद शनिवार (15 जुलाई) को स्वदेश लौटे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में रविवार (16 जुलाई) को संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की फ्रांस और यूएई की यात्रा सफल रही और इसके परिणाम भी सकारात्मक रहे.’’

सब यात्राओं की उपलब्धि में भारत की कहानी- हपदीप सिंह पुरी

पुरी ने मई से प्रधानमंत्री की अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, फ्रांस, यूएई और जापान की आधिकारिक यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सब यात्राओं की उपलब्धि में ‘भारत की कहानी’ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इन सभी यात्राओं के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय क्षेत्र में बहुत सकारात्मक परिणाम रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाहरी दुनिया के साथ हमारे आदान-प्रदान की गति और जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले आने वाले हफ्तों में जिस तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, मुझे लगता है कि यह दुनिया के कई हिस्सों में भारत की कहानी है.’’

केंद्रीय मंत्री ने बताया पीएम मोदी की यात्राओं का हासिल

प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक यात्रा नहीं थी, बल्कि यह ठोस परिणामों पर भी आधारित थी. इससे भी अधिक यह अगले 25 वर्षों में सहयोग के लिए आधार भी प्रदान करती है.’’ भारत और फ्रांस ने अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, संग्रहालय विज्ञान, पेट्रोलियम और व्यापार जैसे विविध क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा अगले 25 वर्षों में साझेदारी के लिए ‘हॉरिजन 2047’ नामक रोडमैप का अनावरण भी किया.

फ्रांस में, प्रधानमंत्री ‘बैस्टिल दिवस’ परेड में सम्मानित अतिथि थे, जहां भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में भारतीय सेना के तीनों अंगों की टुकड़ी ने भाग लिया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से भी सम्मानित किया गया.

पीएम मोदी की लोकप्रियता रेटिंग का किया जिक्र

पुरी ने कहा, ‘‘हाल में विभिन्न देशों के कुछ अन्य शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान प्रधानमंत्री को दिए गए, जिनमें मिस्र द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ और फिजी का सर्वोच्च सम्मान ‘कंपेनियन ऑफ ऑर्डर’ शामिल हैं.’’ पीएम मोदी को दिए गए अन्य सम्मानों का जिक्र करते हुए आवास और शहरी कार्य मंत्री पुरी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की ‘बेहद लोकप्रियता संबंधी रेटिंग’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति की गवाही देते हैं.

भारत और यूएई ने शनिवार को अपनी मुद्राओं में व्यापार शुरू करने और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेन-देन को सुगम बनाने के लिए अपनी त्वरित भुगतान प्रणालियों को जोड़ने और खाड़ी देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली का एक परिसर खोलने पर सहमति व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- West Bengal: ‘पांच महीने से ज्यादा नहीं टिकेगी पश्चिम बंगाल की सरकार’, केंद्रीय राज्य मंत्री का दावा, TMC ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *