Aamir Khan और Sunny Deol ने दिखाया 70 दिनों में कमाल, Lahore 1947 को लेकर अब आई ये बड़ी खबर
नई दिल्ली:
लाहौर 1947 हाल के समय में मच अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसमें ऑन स्क्रीन और बिहाइंड द सीन में प्रतिभाशाली लोगों की एक मजबूत टीम शामिल है. आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म में एक मजबूत टीम है, जिसमें सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान का नाम शामिल है, जो पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के लिए बढ़ते उत्साह के साथ, एक रोमांचक अपडेट सामने आया है. अपडेट के मुताबिक, बिना किसी ब्रेक के 70 दिनों के मुश्किल शेड्यूल के बाद आखिरकार फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.
प्रोडक्शन के करीबी सूत्र के मुताबिक, “लाहौर 1947 की शूटिंग 70 दिनों के इंटेंसिव शेड्यूल के बाद पूरी हो गई है. बिना किसी ब्रेक के शेड्यूल पूरा किया गया है. ऐसे में दिग्गज एक्टर्स को फिल्म में जादुई क्वालिटी लाते देखना एक शानदार अनुभव रहा है. एक बार जब एडिट पूरा हो जाएगा, तो कुछ दिनों तक पैच वर्क होगा… लेकिन मोटे तौर पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जो कुछ भी कैप्चर किया है, इसके लिए राज जी बहुत उत्साहित हैं. कई भीड़ वाले सीक्वेंस भी शूट किए गए हैं.”
हाल ही में एक अपडेट में, मेकर्स ने बताया है कि फिल्म के ग्रैंड फिनाले में एक जबरदस्त ट्रेन सीक्वेंस दिखाया गया है – जो पार्टीशन एरा पर आधारित किसी भी फिल्म में अब तक का सबसे एंबिशियस और डिटेल में फिल्माया गया सीन है. उम्मीद है कि यह फिल्म विजुअल स्टोरी टेलिंग के लिए नए स्टैंडर्ड सेट करेगी, जिसमें उस समय की उलझन और गहरी भावनाओं को अच्छी तरह से और ताकत के साथ दिखाया जाएगा.
लाहौर 1947 के लिए आमिर खान प्रोड्यूसर की भूमिका में कदम रखेंगे और आमिर खान प्रोडक्शंस के जरिए इस प्रोजेक्ट परियोजना में अपने विजन और खास अंदाज को जोड़ेंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जो अपनी बेहतरीन कहानी कहने के तरीके के लिए जाने जाते हैं. इस मच अवेटेड फिल्म में सनी देओल और प्रीति जी जिंटा लीड रोल में हैं.