Fashion

Mumbai News friend killed another friend after dispute in Kurla Maharashtra ann


Mumbai Crime News: मुंबई के कुर्ला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 30 रुपये को लेकर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की जान तक ले ली. 

दरअसल, मृतक (मुस्लिम छक्कन अली उम्र 28 साल) और आरोपी (सैफ जाहिद अली उम्र 29) दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिनों पहले ही काम के सिलसिले में मुंबई आए थे. दोनों कपड़े के कारखाने में काम करते थे.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुंबई के कुर्ला इलाके में स्तिथ पैलेस रेजीडेंसी बार के बाहर एक युवक खून की हालत में लतपत पड़ा है, जिसके बाद कुर्ला पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पुलिस ने शव पर चोट के निशान देखकर पुलिस को संदेह हुआ और जब पड़ताल शुरू की. मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट पांच भी इसकी जांच में जुट गई थी. शव मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट पांच की टीम ने बार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि मृतक और एक अन्य व्यक्ति के बीच रात करीब एक बजे विवाद हुआ था.

7 दिन पहले ही यूपी के गोंडा से आए थे दोनों
कुर्ला पुलिस की जांच में पता चला कि सैफ और छक्कन दोस्त थे, जो सात दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के गोंडा से मुंबई आए थे. दोनों धारावी में एक कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई मजदूर के रूप में काम करते थे. रविवार की रात को दोनों नशे में धुत होकर धारावी 90 फीट रोड से एलबीएस रोड स्थित पैलेस रेजीडेंसी बार के लिए रिक्शा लेकर निकले.

ऑटो के किराए को लेकर हुआ विवाद
सैफ और छक्कन के बीच 30 रुपये के रिक्शा किराए को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान सैफ ने छक्कन की पिटाई करना शुरू कर दी और उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई. इसके बाद ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई.

आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद आरोपी सैफ मौके से छोड़कर फरार हो गया और दादर रेलवे स्टेशन चला गया. वहां से वह फास्ट लोकल ट्रेन से कल्याण रेलवे स्टेशन पहुंचा. क्राइम ब्रांच की यूनिट पांच पुलिस ने सोमवार शाम करीब 6 बजे आरोपी सैफ को उस समय पकड़ा, जब वह कल्याण से गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के गोंडा की ओर जा रहा था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और कुर्ला पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें

फोन हैक होने के बाद सुप्रिया सुले बोलीं, ‘मेरा मोबाइल बंद था और WhatsApp कोई और…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *