Haryana CM Nayab Singh Saini Announcements increase in Unemployment Allowance For Youths On International Youth Day
Nayab Singh Saini Announcements For Youths: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सिंह सैनी की सरकार हर वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार (12 अगस्त) सीएम सैनी ने युवाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं. प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते में इजाफे समेत कई ऐलान किए गए हैं.
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया,”आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचकुला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में विकसित भारत के निर्माण का सपना देखने वाली हमारी प्रतिभावान युवा पीढ़ी को संबोधित किया. युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना और आईटी सक्षम युवा योजना का शुभारंभ किया.ठ
बेरोजगारी भत्ते में कितना हुआ इजाफा?
सीएम ने आगे बताया, ”नमो ड्रोन दीदी योजना को हरियाणा में विधिवत्त रूप से लागू किया है. सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को अलग अलग वर्गों में 1200 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक बढ़ा दिया है. आज कौशल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया.”
हरियाणा में मेधावी योजना लागू
इसके साथ ही सैनी सरकार ने मेधावी योजना को लागू किया है, जिसमें 90% से ज्यादा अंक लाने बच्चों को 1लाख 11 हज़ार रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हरियाणा में पहली बार योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और सशक्त हरियाणा के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की है.