Devendra Fadnavis BJP On Mahayuti Seat Sharing Upcoming Maharashtra Assembly Elections
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में शामिल पार्टियां सत्ता में फिर से बने रहने के लिए वोट बैंक को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (12 अगस्त) को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को काउंटर पोलराइजेशन से फायदा होगा.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा, ‘महायुति के तीनों साझेदार जल्द ही सीट-बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करने वाले हैं. महायुति सहयोगियों की सीट-वार ताकत के आधार पर सीट आवंटन जल्दी से किया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”यह अजित पवार का (विभाजन के बाद) पहला चुनाव है. हर कोई चाहेगा कि उन्हें अधिक से अधिक सीटें मिले. लोकसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे की प्रक्रिया लंबी चली तो इसका असर महायुति पर पड़ा. अब हम सीटों का आवंटन जल्द कराने का प्रयास कर रहे हैं. महा विकास अघाड़ी के लिए सीटों का बंटवारा हमारी तुलना में अधिक मुश्किल है.”
लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, फडणवीस ने कहा कि महायुति ने उन चीजों को ठीक कर दिया है, जिनके बारे में लोग चिंतित थे, और चुनाव जीतने का भरोसा जताया. उन्होंने एमवीए की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास 50 साल के अनुभव वाले नेता हैं और वे जानते हैं कि महायुति की ताकत क्या है?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ”वे जानते हैं कि किसे निशाना बनाया जाना चाहिए. मैंने उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी. उस वक्त कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने मुझे शिवसेना-यूबीटी से ज्यादा निशाना बनाया. वे जानते हैं कि तीनों पार्टियों में बीजेपी के पास ज्यादा ताकत है. लोकसभा का विश्लेषण करें तो 12 सीटें ऐसी हैं, जहां अलग पैटर्न दिखता है. विधानसभा चुनाव में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा.”
फडणवीस ने आम चुनावों में महायुति के कमजोर प्रदर्शन पर कहा, ”हमारे पास जो वोट थे, उनमें से शिवसेना और एनसीपी को कुछ सीटें जीतने की उम्मीद थी लेकिन उनके वोट एक-दूसरे को स्थानांतरित नहीं हुए.” बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि फेक नरेटिव सिर्फ एक चुनाव में काम करती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पार्टियों को तोड़ने की प्रतियोगिता होती है तो एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार को ‘गोल्ड मेडल’ मिलेगा.
इस सवाल पर कि क्या वह मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या दिल्ली जाएंगे? महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, ”बीजेपी में कोई भी फैसला हमारे हाथ में नहीं है. पार्टी सारे फैसले लेती है. मैं पहले ही कह चुका हूं कि पार्टी हमें जिस पद पर कहेगी, हम उसी पद पर काम करेंगे. फिलहाल मैं महाराष्ट्र में हूं और मुख्यमंत्री बनना मेरा एजेंडा नहीं है.”
ये भी पढ़ें:
शरद पवार की CM एकनाथ शिंदे से अपील, ‘मराठा समुदाय के मुद्दों के समाधान के लिए…’