Katihar News FCI manager shot by truck driver in Bihar ann
Katihar News: कटिहार में एजीएम ज्योति शंकर को बदमाशों ने रविवार को गोली मार दी. ज्योति शंकर राज्य खाद निगम के अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने उन्हें गोली मारी है. तीनगाचिया खाद निगम गोदाम की घटना है. वहीं, गंभीर हालत में ज्योति शंकर को पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Khudiram Bose: एक रात के लिए क्यों खोला जाता है मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा का गेट? खुदीराम बोस से जुड़ा है इतिहास