Fashion

Bharatpur 7 men died in a tragic drowning incident while bathing ann


Bharatpur News: भरतपुर के एक गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही गांव के सात युवक नदी में नहाते वक्त डूब गए और उनकी मौत हो गई. यह घटना बयाना तहसील के श्रीनगर गांव में हुई है. पंचायत समिति के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. 

पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि श्रीनगर गांव के 8 युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे. नदी में एक गड्ढा था और इसका अंदाजा उन्हें नहीं था. इस गहराई में सात युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई. जबकि इनमें से एक युवक बच गया और उसने गांव वापस आकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. 

ग्रामीणों ने नदी से निकाला सात शव
आनन-फानन में ग्रामीण में घटनास्थल पर पहुंचे और सभी सात शवों को नदी से बाहर निकाला गया. सभी युवकों शव एक ही जगह बरामद हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शवों को झील का बाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि ये युवक यहां रील बनाने के लिए आए थे. 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि क्या स्थानीय लोगों को नदी में मौजूद उस गड्ढे की जानकारी थी या नहीं. उधर, एक साथ सात युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और जिन घरों ने अपने बेटे खोए हैं वहां लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

भरतपुर के गांवों में बाढ़ का खतरा
बता दें कि इस वक्त भरतपुर के गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पांचना बांध के छह गेट खोल दिए गए हैं और 35000 क्यूसेक पानी गंभीर नदी में छोड़ा गया है जिससे जलस्तर बढ़ गया है. दूसरी तरफ यहां बारिश का दौर भी जारी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तटीय क्षेत्रों से दूर रहें.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस MP संजना जाटव की सुरक्षा करेंगे कॉन्स्टेबल पति, बनाया अपना PSO, बोलीं- ‘सांसद बनने के…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *