News

Bengaluru Third Wave coffee shop Hidden camera found in ladies toilet employee arrested


Bengaluru: बेंगलुरु की एक कॉफी शॉप में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की कॉफी शॉप में लेडीज टॉयलेट में छिपाकर कैमरा लगाया गया था. इस संबंध में पुलिस ने इसी शॉप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. कर्मचारी की पहचान 23 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने टॉयलेट में छिपाकर लगाए हुए कैमरे को देखा था और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और बीईएल रोड पर स्थित थर्ड वेव कॉफी शॉप के कर्मचारी मनोज को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. 

कैसे हुआ खुलासा?

इस घटना से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शनिवार (10 अगस्त) को किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था कि कॉफी शॉप के टॉयलेट में एक महिला को कूड़ेदान में छिपा हुआ एक मोबाइल फोन मिला. इस मोबाइल फोन का कैमरा चालू था और इसमें वीडियो रिकॉर्ड हो रही थी. बताया गया कि मोबाइल फोन में पहले ही दो घंटे की वीडियो रिकॉर्ड हो चुकी थी.

कहां लगाया गया था कैमरा?

इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया कि कूड़ेदान टॉयलेट सीट के बिल्कुल सामने था. कूड़ेदान के बैग में इस मोबाइल को छिपाया गया था. जब महिला को इस मोबाइल फोन के कैमरे के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये मोबाइल शॉप के ही एक वर्कर का था. बताया गया कि फोन का फ्लाइंग मोड ऑन था ताकि किसी तरह की आवाज न आ सके. 

कॉफी शॉप ने दिया ये रिएक्शन

इस मामले के वायरल होने के बाद थर्ड वेव कॉफी शॉप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके घटना पर खेद जताया. X पर थर्ड वेव के हैंडल से लिखा, ‘बेंगलुरु में हमारे बीईएल रोड आउटलेट पर हुई ये घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम बताना चाहते हैं कि थर्ड वेव कॉफी शॉप में इस तरह की कोई भी घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है. हमने तुरंत व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया है.’

ये भी पढ़ें: ‘बलात्कारियों-हत्यारों को 7 दिन में मिले सजा’, अभिषेक बनर्जी ने उठाई नए कानून की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *