Fashion

Bihar Three boys died due to drowning in water at Arrah ann


Three Boys Died Due To Drowning In Arrah: बिहार के आरा में रविवार (11 अगस्त) की सुबह डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के मझौआं की है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं परिजनों ने बताया कि घटना के बाद हम लोगों ने डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद भी पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई. इसे लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतको में अनिकेश कुमार 20 वर्ष- पिता बासुकीनाथ पांडे, शुभम कुमार 15 वर्ष- पिता समेन्द्र सिंह, अतुल कुमार शुक्ला 18 वर्ष- पिता अरविंद शुक्ला हैं. सभी मृतक आरा नगर थाना के देवनगर मझौआ निवासी हैं. बताया जा रहा है कि सुबह चार दोस्त क्रिकेट खेलने के लिए जमा हुए. हवाई अड्डे इलाके में गए थे, जहां क्रिकेट खेलने के बाद तीन दोस्त नहाने के लिए पानी में घुसे और एक दोस्त बाहर खड़ा था. इसी दौरान तीन लड़के जो नहाने के लिए पानी में गए थे, वह डूब गए. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *