baghpat student reached school with a gun in bag police arrested student ann
Baghpat News: बागपत जिले के छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चे से तमंचा छीनकर पुलिस को दे दिया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपित छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल में गया था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है.
जानकरी के मुताबिक, छपरौली कस्बे के रहने वाले 12 साल के छात्र ने कक्षा में बस्ते से निकालकर अपने साथियों को तमंचा दिखाया तो वह डर गए. साथी छात्रों ने इस बात की जानकारी स्कूल टीचर को दी. टीचर ने छात्र तमंचा छीन लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर तमंचे को बरामद कर लिया. छात्र के पास तमंचा देखकर दूसरे बच्चे सहम गए. बताया गया कि टीचर कोविन्दा ने जब इस घटना की जानकारी बीआरसी कार्यालय में बीईओ ब्रजमोहन को दी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जिस पर टीचर ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दे दी.
पुलिस ने छात्र के पिता से की पूछताछ
छात्र ने पुलिस को बताया कि घर पर काफी समय से तमंचा रखा हुआ था वह इसे उठाकर स्कूल में ले गया. हालांकि उसका स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा आदि नहीं हुआ था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी जानकारी लेनी चाही, लेकिन उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी, जिसके बाद पुलिस लौट आयी. अध्यापिका कोविन्ता ने थाने में तहरीर नहीं दी. तहरीर देने से बचने के लिए दूसरे दिन अध्यापिका कोविन्दा ने अवकाश ले लिया. दूसरी अध्यापिका गीता शर्मा स्कूल आयी तो तहरीर दी.
छपरौली थान के एसएसआइ गवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि छपरौली कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. स्कूल की अध्यापिका ने थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. छात्र और उसके पिता आदि से पूछताछ की गई है. ऐसा कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. तमंचा कहां से आया, छात्र के पिता से सघन पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम