Manish Sisodia AAP Leader Meets Senior Advocate Abhishek Manu Singhvi
Manish Sisodia Meets Abhishek Manu Singhvi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार (10 अगस्त) को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की. सिसोदिया ने सिंघवी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने में कानूनी मदद के लिए उनका आभार जताया.
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात के दौरान मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी मौजूद थे. दिल्ली की मंत्री आतिशी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहीं.
आज पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia जी ने वरिष्ठ अधिवक्ता @DrAMSinghvi जी से उनके आवास पर मुलाक़ात कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान AAP Rajya Sabha MP @SanjayAzadSln जी व दिल्ली सरकार में मंत्री @AtishiAAP जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/rimo7mWZa7
— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2024
इससे पहले, सिसोदिया ने यहां आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और तिहाड़ जेल में 17 महीने बिताने के बाद उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और वकीलों की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया. दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि जेल में बंद व्यक्ति के लिए वकील भगवान की तरह होते हैं.
उन्होंने कहा, ”सिंघवी साहब मेरे लिए भगवान की तरह हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर निकलेंगे.” दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिसोदिया शुक्रवार (9 अगस्त) को तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं.
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार (10 अगस्त) को पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से देश में अत्याचार के खिलाफ लड़ने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि अगर सभी विपक्षी दल तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर आ जाएंगे.
सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद पार्टी मुख्यालय में AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तुरंत कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए ताकि हरियाणा, दिल्ली और अन्य जगहों पर विधानसभा चुनावों में BJP की हार सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने जिस स्कूल का किया था शिलान्यास, आतिशी ने उसके उद्घाटन पर कह दी बड़ी बात