BJP MP Sanjay Jaiswal attacked Nitish Kumar administration on issue of Bihar crime ann
Bihar Politics: पश्चिम चंपारण से बीजेपी के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने शनिवार को प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा हमला किया है. संजय जायसवाल ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जल्द ही अगर इस पर रोकथाम नहीं हुआ तो चंपारण फिर से 2005 के पहले का चंपारण बनेगा. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी और सफेदपोश मिलकर अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं. डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में अपराध बढ़ा है. वहीं, उन्होंने पूर्व मुखिया जेडीयू नेता की हत्या पर दुख जताया है.
जंगलराज जैसे हो गए हैं हालात
डॉक्टर संजय जायसवाल से सवाल किया गया कि बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है फिर भी बिहार में लगातार हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. कहीं ना कहीं जंगलराज तो नहीं आ गया. इस पर सांसद संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार से लेकर प्रसासन पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की 19 गोली मारकर हत्या की गई है जिससे यह साबित होता है कि जंगलराज जैसे हालात हो गए हैं.
शराबबंदी पर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है फिर भी बैरिया थाना क्षेत्र में प्रतिदिन दो हजार की बोतल आती है यह सभी को पता है केवल पुलिस को ही नहीं पता है. शराब को ही लेकर बैरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गई और बेतिया में जितेंद्र सिंह की हत्या की गई यह बहुत दुखद है. इस मामले में पुलिस को हर हाल में न केवल हत्यारे को बल्कि हत्यारे के पीछे जो लोग सफेदपोश छिपे हुए हैं उन सब लोगों को बेनकाब करके कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया ‘इंटरनेशनल भिखारी’, बांग्लादेशी होने के शक में पुलिस ने की पूछताछ