Nitish Kumar Alliance Mahagathabandhan And BJP Alliance NDA Results Lok Sabha Elections 2024 In Times Now Navbharat Survey
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में अभी से सभी पार्टियां जुट गई हैं. इसको लेकर एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता की कोशिश में लगे हुए हैं. पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक भी हुई थी तो दूसरी तरफ एनडीए (NDA) का अपने घटक दलों के साथ बैठक 18 जुलाई को होने जा रही है. वहीं, बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे (Survey) में एनडीए को महागठबंधन से बढ़त दिखाया है. आइए जानते हैं कि इस सर्वे में लोगों ने क्या परिणाम दिया है.
सर्वे में ये रहा परिणाम
टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने लोगों से सर्वे को लेकर सवाल किया. ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने लोगों से पूछा कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? इस सर्वे के परिणाम से एनडीए को राहत मिलेगी तो महागठबंधन की चिंता बढ़ने वाली है.सर्वे में एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं, वहीं, महागठबंधन को 16 से 18 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.
नीतीश की मुहिम से बीजेपी की बढ़ सकती है परेशानी
लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार की भूमिका अहम मानी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए है और नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को मजबूत करने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के विरोध में विपक्ष से भी एक प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार अगर इस मिशन में सफल हो जाते हैं तो निश्चित ही बीजेपी की परेशानी बढ़ने वाली है. बीजेपी इसे देखते हुए पूरी ताकत बिहार में झोंकने की रणनीति बना रही है, जिससे नीतीश कुमार की मुहिम को सफल बनने से रोका जा सका.
आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?, स्रोत- TNN
- महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती है.
- एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है.
- अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: कुशवाहा, नागमणि, मांझी और चिराग…, बिहार में कुनबा क्यों जोड़ रही है बीजेपी?