Fashion

Nag Panchami narmadapuram nagdwar yatra 2024 pachmarhi nagdwari temple crowds of devotees ann


MP News: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में 10 दिवसीय नागद्वारी यात्रा का सिलसिला जारी है. आज नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु नागराज के दर्शन के लिए आए हैं. श्रद्धालु 7 दुर्गम पहाड़ व 15 किलोमीटर की यात्रा कर नागराज के दर्शन करने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रा की शुरुआत से अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नागलोक के दर्शन कर लिए हैं, जबकि आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान जताया गया है.

पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी के अनुसार आज नागपंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जोखिम भरे व संकडे रास्तों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. साथ ही सीढिय़ों पर श्रद्धालुओं को अलग-अलग समूहों में भेजा जा रहा है. 

15 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचते है श्रद्धालु
बता दें करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं. इस दौरान पगडंडियों और सीढ़ियों की मदद से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित प्रशासनिक अमला तैनात किया गया है. साथ ही 700 पुलिस जवान व 130 होमगार्ड, 50 आपदा मित्र, 12 एसडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं.

बसों के लिए निर्धारित है किराया
यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने मेले की शुरुआत से पहले ही यात्री बसों का किराया निर्धारित कर दिया था. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ने विभिन्न शहरों से आने जाने के लिए किराया सूची जारी कर रखी है. नागपुर से पचमढ़ी तक का किराया 338 रुपये निर्धारित है. छिंदवाड़ा से पचमढ़ी का किराया 236 रुपये, भोपाल से पचमढ़ी का किराया 250 रुपये, सिवनीमालवा से पचमढ़ी का किराया 212 रुपये, इटारसी से पचमढ़ी का किराया 178 रुपये, नर्मदापुरम से पचमढ़ी का किराया 157 रुपये तय किया गया है.

इसी तरह बाबई से पचमढ़ी का किराया 128 रुपये, सेमरी से पचमढ़ी का किराया 106 रुपये, बनखेडी से पचमढ़ी का किराया 97 रुपये, सोहागपुर से पचमढ़ी का किराया 93 रुपये, पिपरिया से पचमढ़ी का किराया 68 रुपये, मटकुली से पचमढ़ी का किराया 36 रुपये, औबेदुल्लागंज से पचमढ़ी का किराया 206 एवं गाडरवाड़ा से पचमढ़ी का किराया 136 रुपये निर्धारित है. आज नागपंचमी के मौके पर नागलोक के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु दर्शनों के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं.   

यह भी पढ़ें: ‘करोड़ों भारतीयों की…’, नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर क्या बोले CM मोहन यादव?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *