News

Manish Sisodia News Live: क्या 16 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया? SC ने फैसला पढ़ना किया शुरू



<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Sisodia Bail News Live:</strong> आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए शुक्रवार (9 अगस्त) का दिन बेहद अहम है. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट फैसला देने वाला है. शराब नीति मामले में हुए कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ फैसला सुनाने वाली है. पीठ ने छह अगस्त को सिसोदिया की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सिसोदिया को रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कुछ दिनों बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं. मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के उन नेताओं में शामिल हो चुके हैं, जिन्हें शराब नीति केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जून से ही इस केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन भी फिलहाल जेल में ही हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह बेल पर बाहर हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी अपना पक्ष रखते हुए लगातार ये कहते आई है कि उसके नेताओं ने कोई घोटाला नहीं किया है, बल्कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, बीजेपी इन आरोपों से इनकार करती रही है. मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *