Gurugram BJYM will celebrate Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas before Independence Day Tejasvi Surya ANN
Haryana News Today: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजयुमो ने हर घर तिरंगा अभियान और विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस मनाने का फैसला किया है. यह अभियान 11 अगस्त से शुरू होगा और चार दिनों तक चलेगा.
बीजेपी 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस मनाएगी. तेजस्वी सूर्या बुधवार (7 अगस्त) को यहां बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा है.
’20 करोड़ घरों पर लगेगा तिरंगा’
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार तीसरे साल भी देश- प्रदेश में हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के रूप में मनाने के लिए चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकाली जाएगी और क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इस दौरान पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.
भाजयुमो का 11 से 14 अगस्त तक प्लान
सूर्या ने कहा कि युवा मोर्चा के जरिये 11 से 14 अगस्त तक प्रदेश के हर मंडल और जिला स्तर पर बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. इन बाइक रैलियों में हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत युवा मोर्चा 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में जिला स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पवित्र स्थलों, स्वतंत्र सेनानियों की मूर्तियों पर साफ-सफाई करेगी और श्रद्धांजलि- पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर जिले में सेमिनार होंगे. उन्होंने कहा कि विभाजन के समय जिस प्रकार की हिंसा देश के जनमानस ने झेली है इसके बारे में चर्चाएं होंगी.
भाजयुमो के नेता बैठक में रहे मौजूद
बैठक में भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, प्रदेश संयोजक विपुल गोयल, प्रदेश प्रवक्ता जवाहर यादव, जिला अध्यक्ष कमल यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त आदि उपस्थित रहे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश और समाज सामूहिक भावना से चलता है. हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के युवाओं, किसानों, गरीबों, महिलाओं और जनमानस का देश के प्रति जो कमिटमेंट है, उसको प्रेरित और जागरूक करना है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: खुशखबरी! हरियाणा रोडवेज से सफर हुआ आसान, जानें कैसे यात्री फ्री में कर सकेंगे सफर