JDU leader Vibhav Rai was shot dead by criminals in Bagaha Bihar ANN
Bihar News: बगहा में जेडीयू नेता विभव राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की देर शाम जेडीयू नेता विभव राय सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे. इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सिर में लगी. वहीं, घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि विभव राय भीतहां प्रखंड के जेडीयू के वर्तमान में अध्यक्ष थे और वे मुखिया भी रह चुके हैं. घटना धनहा थाना केतमकुहवा चौक पर हुई है.
घटना के बाद एनएच 727 मुख्य मार्ग पर लंबी जाम
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में दो घंटो से रोड को जाम कर दिया है. एनएच 727 मुख्य मार्ग कर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जाम से दो किमी लंबी गाड़ियों की कतार लगी लग गई हैं. मौके पर बगहा के एसपी को बुलाने पर ग्रामीण अड़े हुए हैं. शव को गाड़ी में रख कर सड़क को जाम किए हुए हैं. हत्या की घटना को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले को पूरे गंभीरता से जांच कर रही हैं. वहीं, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि कुछ दिन पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की पिता की हत्या हो गई थी. इसके बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपराध के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद भी बिहार में सियासी बवाल मचना तय है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय में दो सौ से अधिक बच्चे दबंगों के डर से स्कूल में हैं कैद, गाली-गलौज के साथ करते हैं परेशान