Fashion

रेनकोट के साथ हेलमेट पहन ATM में घुसा चोर, कैमरों पर स्प्रे कर 15 मिनट में उड़ाये 23 लाख



<p style="text-align: justify;"><strong>MP Crime News:</strong> उज्जैन जिले के खाचरोद में एटीएम डिपॉजिट मशीन से 23 लाख की चोरी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने शोल्डर सर्फिंग के जरिए वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया &nbsp;खाचरौद शाखा प्रबंधक नीलकमल ने आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि एटीएम डिपॉजिट मशीन से चार कैसेट और कैश 22 लाख 93 हजार 100 रुपये चोरी हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">शाखा प्रबंधक ने बताया कि 29 जुलाई को सुबह 10.30 बजे ई गैलरी के सारे कैमरों को काले रंग से स्प्रे की जानकारी मिली थी. चोरी की वारदात का पता 3 अगस्त को लगा. कैशियर और कर्मचारी रुपये निकालने के लिये ई गैलरी पहुंचे. उन्होंने एटीएम डिपॉजिट मशीन का पासवर्ड वाला दरवाजा गायब पाया.&nbsp;रुपयों से भरी 4 कैसेट भी नदारद थे. शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने एटीएम के कैमरे बारीकी से चेक किए. 29 जुलाई की रात 1 से 2 बजे के बीच 2 बदमाश बाइक से बैंक की ई गैलरी में आते दिखाई दिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/50c4856a32692327008605f34ed8382a1722965657302211_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एटीएम से 23 लाख की चोरी का खुलासा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दोनों काले रंग का हेलमेट और रेनकोट पहने हुये थे. एक बदमाश बैंक की ई गैलरी में सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे करने के बाद डिपॉजिट मशीन से छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दिया. बदमाश थोडी देर बाद काले रंग के बैग में सामान ले जाते दिखाई दिया.&nbsp;घटना से स्पष्ट हो गया है कि दोनों बदमाश वारदात में शामिल हैं. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बिना किसी तोड़फोड़ के 15 मिनट में 23 लाख रुपये की चोरी हैरान करने वाला था. शिकायत से तय हो गया कि वारदात को अंजाम देने वाला एटीएम की काफी जानकारी रखता है.</p>
<p style="text-align: justify;">बारीकी से छानबीन में पता चला कि 27 जुलाई को ऋतुराज सिंह निवासी बोरदिया कंपनी की ओर से एटीएम का मेंटेनेंस के लिये आया था. ऋतुराज सिंह को पकड़ने के बाद वारदात का खुलासा हो गया. उसने साथी शुभम जोशी के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपी से 23 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋतुराज सिंह ने इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रखी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/997a68cdace46f8f5a83e20433ca89321722965697535211_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">बैंक के कर्मचारियों ने पासवर्ड डालकर एटीएम को खोला था. मेंटेनेंस करने के लिए पहुंचे ऋतुराज सिंह ने पासवर्ड देख लिया. पासवर्ड का पता चलने के बाद उसने वारदात की पूरी प्लानिंग बना ली. उसने बड़ी चालाकी से बारिश का फायदा उठाकर रेनकोट के साथ काले हेलमेट पहन लिए. इसके अलावा कैमरा पर भी काला रंग स्प्रे कर दिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमला बाइक भी बरामद कर ली है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="इंदौर निगम फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indore-nagar-nigam-fake-bill-scam-case-congress-protest-under-mp-president-jitu-patwari-ann-2755065" target="_self">इंदौर निगम फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ा</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *