Bihar leaders congratulate Vinesh Phogat on reaching the final of Paris Olympics 2024 Rohini Acharya Shahnawaz hussain giriraj singh
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जगह बना ली है. विनेश ने सेमीफाइनल में 5-0 से जीतकर ये जगह बनाई है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग में ये जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत के लिए उन्होंने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है. दिनेश की इस जीत पर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से बधाई दी है.
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा, “अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गईं, आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया. आपकी सफलता देश की बेटियों और युवाओं को हर मैदान फ़तेह करने को प्रेरित और उत्साहित करेगी. फाइनल में प्रवेश पर हार्दिक बधाई और फाइनल मुकाबले के लिए अग्रिम शुभकामनाएं”.
अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गयीं , आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया , ओलम्पिक में देश का परचम लहराया , फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए एक और… pic.twitter.com/D3asZVLbLv
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 6, 2024