Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Sarkar on Bangladesh crisis
Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने वहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. धीरेंद्र शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा, ”वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला. वहां की भयंकर स्थिति है. खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं. तीन से चार लाख लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं”. उन्होंने कहा कि इससे बहुत तकलीफ महूसस हो रही है.
उन्होंने विश्व शांति की मंगल कामना की है. बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में देखने को मिला कि वहां हिंदू भाई बहन परेशान हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है.
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का बांग्लादेश प्रकरण पर समस्त सनातनी समाज को “संदेश” | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/F59L4UtZVE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 6, 2024
भारत सरकार से उन्होंने अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए वरना वे बेचारे कहां जाएंगे. केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए द्वार खोलते हुए उन्हें भारत में शरण दें.
बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का माहाैल है. यहां अब तक हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है. हिंसा के बीच अपना देश छोड़कर आईं शेख हसीना फिलहाल भारत के हिंडन एयरबेस पर हैं. वहां जारी हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबर है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार सख्त, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए ये निर्देश