शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2300 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी तेज गिरावट
Stock Market Updates: आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
शेयर बाजार में सोमवार, 5 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 2393.77 अंक यानी 2.96% गिरकर 78588.19 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 414.85 अंक यानी 1.68% लुढ़ककर 24302.85 पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2, 401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर जा पहुंचा, तो निफ्टी 500 अंकों से अधिक फिसलकर 24,192.50 अंक पर पहुंच गया.
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडालको, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.