News

Avadh Ojha listed reasons that caused BJP to flop in the Lok Sabha elections 2024 know reasons


Avadh Ojha: यूपीएसी की तैयारी करवाने वाले जाने-माने टीचर अवध ओझा ने यूपी में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिलीं कम सीटों को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार पक्ष यानि कि बीजेपी के लोग कुछ ज्यादा ही बोल रहे थे. इंसान को ज्यादा नहीं बोलना चाहिए. अवध ओझा ने कहा कि इंसान जितना बढ़ा होता जाता है उससे उतनी सरलता की आशा की जाती है.

हिन्दी न्यूज चैनल न्यूज 24 की को दिए एक इंटरव्यू में अवध ओझा ने कहा कि सरकार पक्ष के लोग लोकसभा चुनावों के दौरान ज्यादा ही बोल रहे थे. उतना नहीं बोलना चाहिए. मैं सोचता हूं कि इंसान जितना बड़ा हो जाता है उससे उतनी सरलता की आशा की जाती है.

‘अखिलेश-राहुल परिपक्वता से चुनाव लड़े’

मशहूर टीचर अवध ओझा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी परिपक्वता के साथ लड़े. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस जमकर टारगेट कर रही थी. उसी दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने सभी से अपील की थी कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें.

जानिए कौन हैं अवध ओझा?

यूपीएस के मशहूर टीचर अवध ओझा का नाम मशहूर हो चुका है. अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा जिले में हुआ था. जहां उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा एक सरकारी पोस्टमास्टर थे. जबकि उनकी मां पेशे से वकील थीं. अवध ओझा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गोंडा से ही पूरी की है. जिसके बाद हायर एजुकेशन के लिए इलाहाबाद पढ़ने आए गए. बस, यहीं से यूपीएससी का सफर शुरु हुआ.

हालांकि, यह रास्ता चुनौतियों से भरा था. कई अटैंप्ट देने के बावजूद वे परीक्षाएं पास नहीं कर सके, जिससे परिवार के साथ मतभेद हो गए. इसके बाद से ही वो आज शिक्षा के क्षेत्र में बड़े नाम के तौर पर जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘जो कह रहे 5 साल नहीं चलेगी मोदी सरकार…’, विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *