News

Union Minister of State for Home Nityanand Rai targeted Uddhav Thackeray, Amit Shah


Nityanand Rai News: पुणे में शनिवार (03 अगस्त) को हुई रैली के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा, अगर उन्होंने मुझे नकली संतान कहा तो मैं उन्हें अब्दाली बोलूंगा.’

बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को “औरंगजेब फैन क्लब का मुखिया” कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि उद्धव ठाकरे इस समय उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए जीवनदान मांगा था। इसी बीच उद्धव ठाकरे के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निशाना साधा है. 

‘बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को पहुंचा रहे हैं दुख’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “देश के दुश्मनों का दुश्मन हैं अमित शाह, उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं.”

 

बीजेपी लगातार है हमलावर

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने कहा, “यह बहुत ही बचकाना बयान है. प्रजातंत्र में जनादेश मतदाता तय करते हैं. मतदाता किसकी हार, किसकी जीत तय करते हैं. उद्धव ठाकरे शायद भूल गए हैं कि उनके सांसद पीएम मोदी के नाम पर जीतकर आए उसके बाद उनके दल ने विश्वासघात किया. जनता का आशीर्वाद और साथ पाने में वे(उद्धव ठाकरे) सक्षम नहीं हुए. आप शायद भूल चुके हैं कि बाला साहेब ठाकरे भी कभी कांग्रेस पार्टी के साथ जाने की अनुमति नहीं देते.”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *