Sports

रात 2 बजे फटा बादल और… कैसे एक परिवार के 16 लोगों को बहा ले गया पानी, सुनिए महिला से खौफनाक मंजर



शिमला:

सब कुछ खत्म हो गया है… पूरा परिवार ही उजड़ गया है. घर के 16 सदस्य अभी भी लपता है. कंपकंपाते हुए शब्दों और आस भरी नजरों से रेस्क्यू टीम की तरफ देखते हुए बुजुर्ग बक्शी राम अपनी कहानी दर्द के साथ बयां कर रहे हैं. श्रीखंड भूस्खलन में उन्होंने अपने परिवार के 16 लोगों को खोया है. उनकी कहानी में दर्द है, जो शब्दों से बाहर निकल रहा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में करीब 2 बजे बादल फटने से शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव में मातम छाया हुआ है. इस गांव में 6 लोगों की मौत हुई है. अभी भी 47 लोग लापता हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
गांव के बचे हुए ग्रामीण आस भरी नजरों से अपनों की तलाश कर रहे हैं. अपने परिजनों को खोने के बाद ये बिलख रहे हैं. एक दूसरे का हौसला भी बढ़ा रहे हैं, बीच-बीच में ये रेस्क्यू टीम पर भी नजर रख रहे हैं. ये मार्मिक कहानी काफी भावुक कर देने वाली है.

क्या है पूरी कहानी?

शिमला जिले के रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज गांव में बादल फटने से 47 लोग लापता हैं. इन लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 5:30 बजे बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है.

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने के बाद लापता हुए करीब 47 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शनिवार को फिर से शुरू हो गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं.

समेज गांव की दर्दनाक कहानी

समेज गांव में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं.जिनमें एक परिवार के 16 लोग भी शामिल हैं. हिमाचल में अभी भी 47 लोग लापता हैं. समेज गांव के लोगों के लिए ये बेहद रुला देने वाली खबर है. पूरा का पूरा गांव दर्द से कराह रहा है. यहां के लोगों ने एनडीटीवी को अपनी दर्दनाक कहानी बताई.

Latest and Breaking News on NDTV

समेज गांव के  बुजुर्ग बक्शी राम आंसू भरी कहते हैं कि मेरे परिवार के 15-16 सदस्य बाढ़ में बह गए हैं. उन्होंने कहा कि ये घटना  2 बजे रात को हुई थी. उन्होंने बताया कि जब ये घटना हुई थी तो वे रामपुर गांव में थे. हालांकि, 4 बजे जब समेज गांव में पहुंचे तब तक सबकुछ खत्म हो गया था.

गांव में सिर्फ एक घर बचा

रामपुर समेज की अनिता कहती हैं सिर्फ पूरे गांव में मेरा घर ही बचा है, बाकी सब कुछ मेरे सामने बह गया. फुट-फुटकर  रो रही अनिता ने बताया कि बुधवार को मैं अपने परिवार के साथ सो रही थी, अचानक धमाका हुआ तो पूरा घर हिल गया. मैंने देखा कि लोग घर छोड़कर बाहर भाग रहे हैं. एक पल में ही पूरा गांव बह गया. उन्होंने बताया कि हमलोग रात भर गांव में स्थित भगवती मंदिर में मौजूद थे.

Latest and Breaking News on NDTV

सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड की टीम के कुल 410 बचावकर्मी ड्रोन की मदद से खोज अभियान में शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बुधवार रात कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्य सचिव ने दी जानकारी

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि कुल्लू में श्रीखंड महादेव के आसपास फंसे करीब 300 लोग सुरक्षित हैं और मलाणा में करीब 25 पर्यटकों की भी स्थानीय लोग अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं.

सीएम ने गांव का किया दौरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रामपुर के समेज गांव का दौरा किया था, जहां 30 से अधिक लोग लापता हैं. सुक्खू ने पीड़ितों के लिए 50,000 रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की थी और कहा था कि उन्हें अगले तीन महीनों के लिए किराए के लिए 5,000 रुपये मासिक दिए जाएंगे, साथ ही गैस, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी दी जाएंगी.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *