Fashion

North Eastern Railway canceled many trains and changed route some trains ann


North Eastern Railway: रेलवे ने नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रूट डायवर्जन करके चलाया जाएगा. कई ट्रेनों को नियं‍त्रित करके चलाया जाएगा. पूर्वोत्‍तर रेलवे यात्री सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए लगातार दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को तेजी के साथ पूरा कर रहा है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही को दुरुस्‍त किया जा सके.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन व परिचालनिक सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ रेल खण्ड पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर डाउन लूप लाइन के कार्य हेतु नान इण्टरलॉक कार्य किए जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण, निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. फर्रूखाबाद से 6 व 7 अगस्त को चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
उन्‍होंने बताया कि बरौनी से 8 अगस्त को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बाराबंकी तक 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. मुजफ्फरपुर से 8 अगस्त को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती बीजी एक्सप्रेस बाराबंकी तक 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. गोरखपुर से 9 अगस्त को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. कोचुवेली से 11 अगस्त को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

साबरमती बीजी से 12 अगस्त को चलने वाली 19401 साबरमती बीजी-लखनऊ एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. पनवेल से 13 अगस्त को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल तक 145 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. छपरा से 14 अगस्त को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर छपरा से 05.20 बजे के स्थान पर 07.20 बजे चलाई जाएगी.  गोरखपुर से 14 अगस्त को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 70 मिनट पुनर्निधारित कर 05.25 बजे के स्थान पर 06.35 बजे चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्‍शन से 14 अगस्त को चलने वाली 12003 लखनऊ जंक्‍शन-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ जंक्‍शन से 15 मिनट पुनर्निधारित कर 15.30 बजे के स्थान पर 15.45 बजे चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
कासगंज से 12 व 13 अगस्त को चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ जंक्‍शन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. लखनऊ जंक्‍शन से 13 व 14 अगस्त को चलने वाली 05379 लखनऊ जंक्‍शन-कासगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. आगरा फोर्ट व लखनऊ जंक्‍शन से 14 अगस्त को चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्‍शन-आगरा फोर्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

डायवर्टेड रूट से होगा इन ट्रेंनों का संचालन
गोरखपुर से 14 अगस्त को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-गोण्डा-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जंक्‍शन-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. पुणे से 13 अगस्त को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जंक्‍शन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उन्नाव-मानकनगर-लखनऊ जंक्‍शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उन्नाव-माखी-बालामऊ- आलमनगर-लखनऊ जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 14 अगस्त को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या धाम-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जंक्‍शन-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिए 12229/12230 लखनऊ जंक्‍शन-नई दिल्ली-लखनऊ जंक्‍शन एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जायेगा. 15 अगस्त से लखनऊ जंक्‍शन से चलने वाली 12229 लखनऊ जंक्‍शन-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 22 बजे लखनऊ जंक्‍शन के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार वापसी यात्रा में 16 अगस्त से नई दिल्ली से चलने वाली 12230 नई दिल्ली लखनऊ जंक्‍शन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 06.50 बजे लखनऊ जंक्‍शन के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) पहुंचेगी.

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा में उन्नयन हेतु लखनऊ मण्डल के चुरेब स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण इन ट्रेनों का नियंत्रण किया जाएगा. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4, 7 व 11 अगस्त को मार्ग में 15 मिनट व 9 अगस्त को 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस 9 अगस्त को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु इज्जतनगर मण्डल के अगसौली व रति का नगला स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल निर्माण हेतु गार्डर लंचिग कार्य हेतु यातायात व पावर ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों निरस्तीकरण किया जाएगा. कासगंज से  5 व 07 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05347 कासगंज-अछनेरा सवारी  गाड़ी निरस्त रहेगी. अछनेरा से  5 व 7 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05348 अछनेरा-कासगंज सवारी  गाड़ी निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: ‘यूपी में खाकी का रसूख खत्म…’, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अयोध्या रेप केस पर सीएम योगी को घेरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *