Fashion

MP Train News Bhopal to Rewa New Express Train Started CM Mohan Yadav Show Green Flag ANN


Bhopal News Today: भोपाल से रीवा के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. इससे दोनों जगहों के बीचे ट्रेन यात्रा आसान होगी और भारी भीड़ से भी निजात मिलेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री, भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह, भोपाल की महापौर मालती राय मौजूद रहीं.

हफ्ते में दो दिन चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन
बता दें, वर्तमान में राजधानी भोपाल से रीवा तक जाने के लिए रेवांचल एक्सप्रेस हर रोज सागर से कटनी होकर जाती है. नई एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी मार्ग से सप्ताह में दो दिन चलेगी.

नई ट्रेनों के संचालन को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में हर तरह की यातायात कनेक्टिविटी को विकसित किया जा रहा है. 

इस मौके पर नई रेल सुविधा के संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आभार व्यक्त किया. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भोपाल से रीवा के लिए फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध है.

’10 वर्षों में बदल गई पंरपरा’
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूर्व में रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हालांकि बीते 10 सालों में इस परिपाटी को बदल दिया गया है. 

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति के नाम से सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की सौगात भोपाल को दी थी, इसी तरह अब भोपाल के मुख्य स्टेशन का विकास भी तेजी से हो रहा है. इस दौरान कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबे एक ही परिवार के 7 लोग, 2 की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *