Ajit Pawar NCP Said BJP Led NDA Alliance Suffered Losses in Onion Growing Areas in Maharashtra Lok Sabha Elections 2024
Ajit Pawar On Ban Over Onion Export: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार (02 अगस्त) को प्याज के निर्यात पर लगे बैन का मसला उठाया. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी नीत गठबंधन को लोकसभा चुनाव में राज्य के प्याज की पैदावार वाले क्षेत्रों में नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि वहां के लोग प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से नाराज थे.
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने नासिक जिले में एक जनसभा में कहा, ”यह आपका अधिकार है और मैं आपका अनादर नहीं करना चाहता हूं. मैं आपको दोष नहीं दे रहा. प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाने में हम पीछे रह गए. महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का सत्तारूढ़ गठबंधन) पीछे रह गया और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता ने आगे कहा, ”आपने (मतदाताओं ने) हमें नासिक क्षेत्र में, अहमदनगर, पुणे और सोलापुर क्षेत्रों में हराया. जहां भी प्याज की पैदावार होती है, हमें हार का सामना करना पड़ा. अब हमें इसका एहसास हो गया है.”
महाराष्ट्र में इस बार लोकसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल दलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. महायुति ने लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कुल 48 में से केवल 17 सीटें जीतीं. अजित पवार की पार्टी एनसीपी को लोकसभा चुनाव में महज एक सीट पर जीत हासिल हुई. बीजेपी को यहां 9 सीटों पर जीत मिली तो वहीं, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की.
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट और निर्यात शुल्क में भारी इजाफे ने प्याज के निर्यात को काफी हद तक प्रभावित किया है. केंद्र ने मई में राज्य के प्याज की पैदावार वाले क्षेत्र में मतदान से कुछ दिन पहले प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया था. अजित पवार ने विपक्षी दलों के इस दावे की भी आलोचना की कि अलग-अलग बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
चुनावी राज्य महाराष्ट्र पर मोदी सरकार मेहरबान, इस प्रोजेक्ट के लिए दिए 7827 करोड़ रुपये