Fashion

Delhi Shelter Home Death Case Atishi strict action will be taken If officer found negligent


Delhi News: दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि आशा किरण होम शेल्टर (Asha Kiran Shelter Home) में 14 मौतें हुई हैं. एक माइनर है. उनकी पीएम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. 14 मौतें एक महीने के अंदर होना एक गंभीर विषय है. 24 घंटे के अंदर मैजिस्टीरियल इंक्वायरी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और हम उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे. 

मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ”दिल्ली में आशा किरन शेल्टर होम संचालित है. वहां ऐसे लोग रहते हैं जो बेसहारा होते हैं और पुलिस या एजेंसी उन्हें रेस्क्यू करती है. ऐसी रिपोर्ट है कि जुलाई के महीने में 14 मौते हुई हैं इनमें से एक नाबालिग है. यह गंभीर विषय है और इस पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.” 

इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि अगर किसी भी अफसर की लापरवाही निकलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर ये पता चला कि मौतें उन कारणों से हुई है जिन्हें ठीक किया जा सकता था तो उन अफसरों के खिलाफ सरकार खुद पुलिस इंक्वायरी करेगी.  

शेल्टर होम में हैं 450 केयरगिवर्स – आतिशी
आतिशी ने कहा कि इस शेल्टर होम में इंटैलेक्चुअली चैलेंज्ड (बौद्धिक विकलांगता) लोगों रहते हैं. यहां ऐसे 980 लोग रहते हैं. जो अलग-अलग श्रेणी के डिसएबल्ड लोग होते हैं. जिनमें से कुछ की डिसैबिलिटी बहुत गंभीर और किसी की कम है. जो गंभीर श्रेणी के डिसेबल लोग हैं वे अधिकतर बिस्तर पर ही रहते हैं और उन्हें विशेष प्रकार के सपोर्ट की जरूरत होती है. आशा किरण होम में 24 घंटे मेडिकल केयर यूनिट है. 6 डॉक्टर और 17 नर्स हैं. यहां फुलटाइम केयरगिवर्स 450 हैं जो तीन शिफ्ट में काम करते हैं. 

य़े भी पढे़ं- ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा: दिल्ली हाई कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी, कहा- ‘गनीमत है, नहीं काटा पानी का चालान’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *