Fashion

Delhi News ED big disclosure after conducting raid on fake IRS officer residence


Delhi Latest News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (31 जुलाई) को कहा कि उसने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ छापेमारी की है, जो कथित तौर पर खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर न केवल ईडी में काम करने का दावा करता था बल्कि उस पर लोगों को ठगने का भी आरोप है. इस मामले में की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का मामला दर्ज कर बड़ी कार्रवाई की है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी की तलाशी के दौरान आरोपी शख्स के ठिकाने से ईडी और अन्य सरकारी विभागों के फर्जी पहचान पत्र, एजेंसी के जाली दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं.

 खुद को बताता था IRS अफसर 

मनोज कुमार पर आरोप है कि उसने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2017 बैच के अधिकारी के रूप में पेश किया और वर्तमान में खुद को ईडी में अतिरिक्त निदेशक के पद पर बताया है. वह लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कि वह वास्तव में ईडी अधिकारी है, आधिकारिक लोगो व मुहर वाले अपने नाम का पत्र भी दिखाता था.

एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके बाद वह लोगों से पैसे मांगता और उन्हें धोखा देता.’’ ईडी ने कहा कि मनोज कुमार आईएएस-आईपीएस परीक्षा कोचिंग सेंटर चलाने का दावा करता था और एक फर्जी वेबसाइट संचालित करता था, जो यह दावा करती थी कि उसका कोचिंग सेंटर आईएएस-आईपीएस का एक प्रमुख संस्थान है.

‘​दिल्ली में IAS की तैयारी करने वाले जिन छात्रों की हुई मौत, उनके…’, शैली ओबेरॉय का बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *