Lucknow Weather Tomorrow 2 August IMD Heavy Rainfall Latest Updates
Lucknow Weather News: पूरे भारत में मानसून का दौर जारी है. कई जगहों पर तो मानसून अपना कहर बरपा रहा है. अब उत्तर प्रदेश में बारिश का दौरा शुरू हो गया है. कल लखनऊ में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. नाले उफान पर आ गए. तो वहीं सड़कों झील में तब्दील हो गए थे. अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने लखनऊ में कल यानी दो अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, गरज और चमक के साथ कल लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही एडवाइजरी भी जारी की गई है.
बारिश में बचने के लिए दिए गए टिप्स
पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि भारी बारिश के दौरान अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और अनावश्यक यात्रा से बचें. नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाएं. वाहन चलाते समय कम दृश्यता में लो-बीम हैडलाइट का उपयोग करें. बाढ़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें. असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की भी बात कही गई है.
2 अगस्त को इन जिलों में हो सकती है बारिश
शुक्रवार को लखनऊ के साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार है। साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुन्तीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कमीज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उत्त्व, सखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर बनीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बागरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बौरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेष गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
बांदा, चित्रकूट, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बावस्ती, बहराइच नखीमपुर खीरी, सीतापुर कानपुर देहात, कानपुर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, बौरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: कुत्तों के सामने भीगी बिल्ली बना जंगल का राजा, जान बचाकर उलटे पैर भागा