Fashion

Madan Dilawar Rajasthan Education Minister touch retired PT teacher feet ANN | राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिटायर पीटी टीचर के छू लिए पैर, कहा


Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वे एक बार फिर सुर्खियों में छा गए. दरअसल, उन्होंने रिटायर रहे पीटी टीचर  के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. उसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, मंगलवार को नागौर के गोगलाव गांव में आयोजित शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा के सेवानिवृति समारोह में पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरु सम्मान की उत्कृष्ट भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए देवड़ा का मंच पर चरण स्पर्श कर अभिवादन किया. इस दौरान मंत्री की शालीनता पर हजारों लोगों से खचाखच भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 

क्या था कार्यक्रम ? 

मंत्री दिलावर ने रिटायरमेंट के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य की अनुपम भारतीय परंपरा का उदाहरण इस सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में देखने को मिला है. जहां शिष्यों ने अपने गुरु के रिटायरमेंट पर इतना भव्य आयोजन कर गुरु जी का अभिनंदन किया. ये कार्यक्रम मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा. इस आदर्श परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि नागौर के इस गोगलाव गावों के राजकीय विद्यालय के एक शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा की रिटायरमेंट पर उनके द्वारा पढ़ाए गए 80 छात्रों ने उन्हे भावभीनी विदाई देते हुए सात दिन का भव्य आयोजन किया.

कार किए गिफ्ट

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया. इस अवसर पर छात्रों की तरफ से हनुमान सिंह को एक शानदार कार भेंट की गई. जिसकी चाबी शिक्षा मंत्री ने हनुमान को खुद दी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: दिल्ली कोचिंग हादसे पर CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *