Fashion

Bihar Weather Update Today 1 August IMD Rain Alert in 27 Districts Monsoon Update ann


Bihar Weather News: बिहार में पिछले 15 से 20 दिनों से मानसून की बेरुखी नजर आ रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई तक बिहार में 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है. लेकिन, गुरुवार से राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में मौसम में बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. इसका असर बुधवार को भी देखने को मिला और कई जिलों में भारी बारिश हुई. 

27 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और समस्तीपुर में सुबह 6 बजे से अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर और बांका में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है.

5 दिनों तक मानसून तक बिहार में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मॉनसून की अक्षीय रेखा आज गंगानगर, हिसार, दिल्ली और डेहरी से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके अलावा झारखंड के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण था. अब गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों पर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के कारण अगले 5 दिनों तक मानसून में बदलाव के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इस अवधि में दक्षिण बिहार में भी अधिकांश जिलों में सक्रिय रूप से वर्षा तो कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. हालांकि, जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.

कहां कितनी हुई बारिश?
वहीं बुधवार को पूर्वी चंपारण में 142 मिलीमीटर बारिश हुई. रोहतास में 43.8, अररिया में 30, औरंगाबाद 25.3, सीतामढ़ी में 15 मिलीमीटर, रोहतास में 43.8, अररिया में 30, औरंगाबाद 25.3, सीतामढ़ी में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में दोपहर के बाद से सक्रिय रूप से वर्षा हुई. पटना जहानाबाद और नालंदा में ऑरेंज अलर्ट जारी के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई. पटना में 0.5 डिग्री गिरावट के साथ तापमान 36.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Purnia News: पूर्व नगर परिषद चेयरमैन अवधेश यादव की गोली मारकर की हत्या, पप्पू यादव के थे करीबी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *