Delhi Rains: all schools government and private closed on 1st August says Atishi
Delhi School News: एक अगस्त को दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया. आतिशी ने एक्स पर लिखा, ”आज (बुधवार, 31 जुलाई) शाम को बहुत भारी बारिश होने और कल (एक अगस्त) भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) कल 1 अगस्त को बंद रहेंगे.”
भारी उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर को कुछ घंटों की बारिश से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलजमाव ने नई परेशानी खड़ी कर दी. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम का नजारा दिखा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. विभाग ने ‘रेड’ अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है.
भारी बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी रहा. बुधवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर डायवर्ट कर दिया गया.
केदारनाथ में फटा बादल, गौरीकुंड से बह रहा गर्म कुंड, रास्ते पर बिखरे पड़े हैं बड़े-बड़े बोल्डर