News

Ayodhya Ram Mandir Construction Work Slow After Inauguration Due To Lack of Workers


Ram Mandir Construction: राम मंदिर निर्माण स्थल पर मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया है. स्थिति का संज्ञान लेते हुए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर का निर्माण कर रही ‘लार्सन एंड टर्बो’ कंपनी को निर्देश दिया है कि वह दिसंबर 2024 तक की समयसीमा में मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए तुरंत मजदूर बढ़ाए.

पिछले तीन महीनों में निर्माण का काम धीरे-धीरे धीमा हो गया है क्योंकि निर्माण में शामिल 8000- 9000 मजदूरों में से आधे मजदूर काम छोड़ कर चले गए हैं. मंदिर में अलग-अलग कामों के लिए ट्रस्ट की ओर से लगभग 100 ‘वेंडर’ रखे गए हैं और उन्होंने (वेंडर ने) मंदिर निर्माण में अपनी परियोजनाओं के लिए मजदूरों को काम पर रखा है. नृपेंद्र मिश्रा ने एलएंडटी और ‘वेंडर (ठेकेदार)’ के साथ कई दौर की बैठकें कीं जिसमें सोमवार और मंगलवार को मजदूरों की कमी की समस्या को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की.

नृपेंद्र मिश्रा ने बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती शिखर का निर्माण है, जो दूसरी मंजिल का निर्माण पूरा होने और दूसरी मंजिल पर गुंबदों के निर्माण के बाद ही पूरा हो सकता है. मौजूदा स्पीड से, इसमें दो महीने की देरी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर 200 से 250 और श्रमिक नहीं जोड़े गए तो दिसंबर तक काम पूरा करना मुश्किल होगा. मौजूदा प्रगति तय समय से दो महीने पीछे है.’

मजदूरों को वापस लाने में एलएंडटी को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

उन्होंने यह भी बताया कि मौसम की स्थिति के कारण, श्रमिक भी यहां से चले गए हैं. मिश्रा ने कहा, ‘एलएंडटी को उन्हें वापस लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन, यह असंभव नहीं है कि दिसंबर तक पूरा काम पूरा हो जाए.’ नाम न बताने की शर्त पर एक ‘वेंडर’ बताया कि निर्माण कार्य धीमा हो गया है. उन्होंने कहा कि काम छोड़कर गए श्रमिक वापस आने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Speech: ‘कम से कम जो जनकपुर से अयोध्या आएं…’, अखिलेश ने हिंदू भक्तों के लिए संसद में क्या मांग लिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *