Delhi Congress start preparations for assembly elections manifesto Devendra Yadav
Delhi News: पिछले दो विधानसभा चुनावों में निराशाजनकर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली कांग्रेस ने अपने चुनावी मैदान को फिर से हासिल करने के लिए अपने घोषणापत्र तैयार करने की कवायद तेज कर दी है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो के लिए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए एक दर्जन से अधिक सब-कमेटियां बनाने का फैसला किया है.
कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि घोषणापत्र समिति के तहत करीब 16 से 17 सब-कमेटियां होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे इकाई के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पार्टी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने के लिए बुधवार से बैठकें शुरू करने जा रहे हैं. हमने एक घोषणापत्र समिति बनाने का फैसला किया है, जिसमें करीब 16 से 17 सब-कमेटियां होंगी जो व्यापारियों, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसे विभिन्न उपसमूहों तक पहुंचेंगीं.
देवेंद्र यादव ने कहा कि ये सब-कमेटियां उनसे बात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वे समझने की कोशिश करेंगे कि लोगों को क्या चाहिए, वे क्या चाहते हैं, जिसके बाद हम उन चीजों को इसमें (घोषणापत्र) शामिल करेंगे.
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि उप-समितियों में पांच से सात सदस्य होंगे, जिनमें एक विशेषज्ञ भी शामिल होगा जो उस क्षेत्र को अच्छी तरह जानता हो. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. हम हर दिन या हफ्ते के आधार पर कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के जिला और ब्लॉक नेता लगातार नजर रख रहे हैं और अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं कि कौन काम कर रहा है और कौन नहीं. उनमें से कुछ के पास कार्यक्रमों में शामिल न होने के वास्तविक कारण हो सकते हैं और हम उन्हें बैठक में उनके एक्सक्यूज समझाने का मौका देंगे.
ये भी पढ़ें
राव कोचिंग सेंटर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, कहा- ‘जब तक हमारी…’, कर दी बड़ी मांग