Fashion

Ladli Behna Yojana MP women get rs 1500 on 1 august by CM Mohan Yadav on Raksha Bandhan


MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के लिए लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. इस बार लाडली बहना योजना की राशि से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से लाभार्थियों के खाते में इस बार शगुन के 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में यह ऐलान किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रक्षा बंधन के त्योहार से पहले लाडली बहनों को उपहार दिया जाएगा. इस बार रक्षा बंधन खास होगा.

‘रक्षा बंधन पर मिलेगा 250 रुपये का शगुन’
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा, “लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त 2024 को शगुन के रुप में 250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.” उन्होंने आगे लिखा, “इसके अलावा लाडली बहना योजना की राशि 1250 रुपये प्रतिमाह पहले की तरह जारी होगी.”

 शिवराज सिंह चौहान ने किया था शुरू
बता दें, मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को किया था. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है. डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत यह राशि सीधे महिला लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है.

इस योजना के तहत शुरुआत में लाभार्थी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेजे जाते थे, लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा बंधन पर इस राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया था. इस योजना के तहत अब तक 14 किश्तें जारी हो चुकी हैं. 

अगस्त 15वीं किश्त होगी जारी
अगले माह सीएम मोहन यादव इस योजना के तहत 15 किश्त ट्रांसफर करेंगे. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना से प्रदेश करीब 4 लाख 77 हजार महिलाओं को सीधा लाभ मिलता है. योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलता है, जो विवाहित हों या जिन्होंने 21 साल की आयु पूरी कर ली है.

 ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान मौत पर सरकारी कर्मियों को भी मिलेंगे एक करोड़? क्या बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *