Himachal Online Family Registration Process will Online People of Rural Areas will Get Facility ANN
Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतों में पंचायत गठन से ही पंचायत क्षेत्र के लोगों का नाम मैनुअल आधार पर परिवार रजिस्टर में दर्ज किया जाता रहा है. परिवार रजिस्टर में दर्ज नामों को ऑनलाइन अपलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ समय पहले शुरू की गई थी, लेकिन अब पूरे प्रदेश में ऑनलाइन परिवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू हो चुकी है.
अब पंचायती राज विभाग में मैनुअल आधार पर नाम दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है. अब राजस्व विभाग की तर्ज पर पंचायतों में भी परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करना,नाम काटने और किसी भी प्रकार की करेक्शन ऑनलाइन ही की जाएगी.इसके लिए लोगों को ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे.
ग्रामीण विकास विभाग ने जनता को दी सुविधा
हिमाचल प्रदेश की करीब 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. राज्य सरकार इन्हें शहरों की तरह हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ शहरों के साथ गांवों के दूरदराज क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री ने ऑनलाइन परिवार रजिस्टर मॉड्यूल, ऑनलाइन प्रोसिडिंग रजिस्टर मोबाइल एप्लीकेशन और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की भी शुरुआत की है.
प्रक्रिया ऑनलाइन होने से आसान होगा काम
इस दौरान ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलने से आम लोगों को फायदा मिलेगा. ऑनलाइन प्रक्रिया से काम भी तेजी से हो सकेगा. आज से पहले लोगों को खुद भाग-दौड़ कर परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से लोगों का काम आसान हो जाएगा. पंचायतों में परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करना,नाम काटने और किसी भी प्रकार की करेक्शन ऑनलाइन ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
ये भी पढ़े: Himachal: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तोष नाले में फटा बादल, तेज पानी के बहाव में बह गईं कई दुकानें