Dausa Jail 3 Officials Suspended one Arrested Providing Mobile SIM Card To Prisoner Threatened Rajasthan CM Bhajan lal Sharma
Dausa Jail 3 Officials Suspended: राजस्थान के दौसा की एक जेल में तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले एक कैदी को कथित तौर पर मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में दौसा की जेल के 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. कैदी ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी दी थी.
वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार (29 जुलाई) को जेल के अधिकारियों के संबंध में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) मोनिका अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद एक्टिंग जेल सुपरिटेंडेंट कैलाश दरोगा, जेलर बिहारीलाल और मुख्य प्रहरी अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं. जेल में मोबाइल सिम उपलब्ध कराने के मामले में राजेंद्र महावर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि कैदियों को नौकरी कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा नियुक्त राजेंद्र महावर (38) को गिरफ्तार किया गया है. ये जेल में बंद दार्जिलिंग मूल निवासी नीमा उर्फ साजन (30) कैदी को मोबाइल सिम कार्ड सप्लाई किया था. नीमा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी देने का आरोप है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (जेल) मोनिका अग्रवाल ने बताया कि नीमा ने शनिवार रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को मोबाइल से फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. अग्रवाल ने कहा, एक दौसा जेल के कैदी नीमा के खिलाफ और दूसरा जेल में मिले नौ लावारिस मोबाइल फोन के संबंध में दर्ज किया गया है. महावर पर जेल में मोबाइल सिम कार्ड सप्लाई करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Jodhpur: कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन