Fashion

Maharashtra News accused who cheated 20 women after marrying them was arrested from Palghar


Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने देशभर में 20 से अधिक महिलाओं के साथ कथित तौर पर शादी कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पालघर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

एक अधिकारी ने बताया कि नाला सोपारा निवासी एक महिला की शिकायत की जांच कर रही मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने 23 जुलाई को ठाणे जिले के कल्याण से आरोपी फिरोज नियाज शेख को गिरफ्तार किया.

वरिष्ठ निरीक्षक विजयसिंह भागल ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर उससे दोस्ती की और उससे शादी की.

उन्होंने बताया कि शेख ने अक्टूबर और नवंबर 2023 में महिला से 6.5 लाख रुपये की नकदी, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लिए. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और गहने बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि शेख वैवाहिक साइट पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से संपर्क करता था. इसके बाद वह महिलाओं से शादी कर उनकी कीमती वस्तुएं ठग लेता था.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 2015 से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक महिलाओं से ठगी की है.

पुलिस के मुताबिक, फिरोज मैट्रिमोनियल साइट्स खासकर विधवाओं से दोस्ती करता था. उनका विश्वास मजबूत हुआ और उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद वह उन्हें धोखा देकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था और कीमती सामान हड़प लेता था। वह 2015 से इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा था. हालांकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Fire: दादर के चित्रा सिनेमा हॉल में आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *