News

Rahul Gandhi Sent An Expensive Sewing Machine To Cobbler Chetram Sultanpur


Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (26 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मोची रामचैत से मुलाकात करने के बाद उन्हें तोहफा भेजा है. राहुल गांधी ने रामचैत के लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है. इसकी जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राहुल गांधी कल (27 जुलाई 2024) सुल्तानपुर (यूपी) में मोची रामचैत से मिले थे और उनके काम की बारीकियों को समझा था. अब उनके लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है, जिससे रामचैत को जूते की सिलाई में आसानी होगी. ऐसे हैं आपके राहुल, जन-जन के राहुल.”

अचानक मोची की दुकान पर पहुंचे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई) को मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट से निकलने के बाद एयरपोर्ट जाने के दौरान वह एक मोची की दुकान पर रुके थे. राहुल गांधी ने इस दौरान मोची रामचैत से बातचीत की थी और उनका हाल-चाल भी जाना था. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर मोची राम चेत ने बताया था “हमने उनसे (राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए. मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया.” 

राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के दौरे पर मोची से की थी मुलाकात 

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की. हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं, सड़क से संसद तक इनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इनका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है.

दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों के बीच पहुंचे राहुल गांधी

इससे पहले भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अचानक दिल्ली के जीटीबी नगर पहुंचकर रेहड़ी-पटरी वाले दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने मजदूरों से उनके जीवन की कठिनाइयों और रोजगार से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना था. इसके अलावा उन्हें समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया था.

ये भी पढ़ें: Niti Aayog meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार, जानें क्या है वजह?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *