संसद से हाथ में पोस्टर लेकर दौड़ते हुए निकले चंद्रशेखर आजाद, जानें ऐसा क्या हुआ
Chandrashekhar Azad: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं. इस बीच (26 जुलाई) को संसद सत्र के दौरान वो दोनों हाथों में दो तख्तियां लेकर पहुंचे, एक तख्ती में लिखा था- राजस्थान, उत्तर प्रदेश में आदिवासी, दलितों की हत्या बंद करो, जबकि दूसरी तख्ती में लिखा था शंकरलाल मेघवाल, राजकुमार जाटव के हत्यारों को गिरफ्तार करो.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुसलमानों की हत्या बंद करो. शंकरलाल मेघवाल के हत्यारों को गिरफ्तार करो. राजकुमार जाटव के हत्यारों को गिरफ्तार करो.
राजस्थान और UP में हुए मर्डर पर चंद्रशेखर ने जताया आक्रोश
राजस्थान प्रदेश व उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों व मुसलमानों की हत्या बन्द करो।
शंकरलाल मेघवाल के हत्यारों को गिरफ्तार करो।
राजकुमार जाटव के हत्यारों को गिरफ्तार करो। pic.twitter.com/5xscSiO3h2
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 26, 2024
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
UP और राजस्थान में कानून-व्यवस्था हुई धवस्त